भारत में लांच होने को तैयार 5 कैमरे वाला ये मोबाइल, ओप्पो-वीवो को देगा सीधी टक्कर

img

शियोमी सीवी फोर प्रो स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इस गैजेट को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था और अब ये भारतीय बाजार में भी आ रहा है। इस फोन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि Xiaomi CV4 Pro भी भारतीय बाजार में आएगा मगर इसे देश में Xiaomi 14 Civi के नाम से बेचा जाएगा।

Xiaomi 14 CV की यह खबर GizmoChina वेबसाइट के जरिए सामने आई है। इस टेक वेबसाइट ने इस मोबाइल को Mi Code में स्पॉट किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में Xiaomi CV4 Pro के नाम से लॉन्च किया गया स्मार्टफोन भारत में Xiaomi 14 CV के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशन आप आगे पढ़ सकते हैं।

ये फोन डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। जिसमें 32 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। Xiaomi CV4 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है, साथ में 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। कुल मिलाकर पांच कैमरे होंगे हैंडसेट में।

हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला विश्व का पहला मोबाइल है। यह 4नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना चिपसेट है जो 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन को 6.55-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 2750 x 1236 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000nits ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

पावर बैकअप के लिए Xiaomi ने 4,700mAh बैटरी वाला अपना नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है। साथ ही इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आया है।

Related News