_745466131.png)
Up Kiran, Digital Desk: वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिती है जिसकी वजह कश्मीर के पहलगाम में हुआ दुखद आतंकी हमला है जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। भारत ने इस कायराना हरकत का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को दिया है।
इस बीच पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मौजूदा एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल किस्त मिलने की मंजूरी मिली है। इस 'कर्जे' को कुछ पाकिस्तानी हलकों में भारत की हार के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है।
मशहूर एक्ट्रेस गुल पनाग ने जब सोशल मीडिया पर यह देखा तो उन्होंने पहले तो इस पर चुटकी ली और फिर एक पाकिस्तानी पत्रकार को सच्चाई से अवगत कराया।
पाकिस्तानी पत्रकार शहबाज रजा ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था 'भारत की एक अपमानजनक हार IMF (आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड) 1 अरब डॉलर की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है। भारत ने IMF बोर्ड द्वारा इस मंजूरी को रोकने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा।'
गुल पनाग ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'सर एक और कर्जे के लिए बधाई। हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है। आपको है। आपकी जानकारी के लिए हमने 1993 से आईएमएफ से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी कर्जों का भुगतान 31 मई 2000 को पूरा हो चुका है।' गुल पनाग का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
--Advertisement--