Up Kiran, Digital Desk: क्रिकेट का मैदान हो या पढ़ाई की किताबें। कुछ खिलाड़ी दोनों में अव्वल निकलते हैं। आज जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है तब टीम इंडिया के एक युवा ऑलराउंडर की डिग्री ने सबको चौंका दिया है। नाम है नीतीश कुमार रेड्डी। सिर्फ 22 साल की उम्र में ये लड़का बीटेक के बाद बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर्स कर चुका है। मतलब केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम भी इसके आगे पीछे दिख रहे हैं।
आप सोच रहे होंगे कि भाई क्रिकेट खेलते खेलते मास्टर्स कैसे पूरा किया? नीतीश ने आंध्र प्रदेश में अपनी नर्सरी से लेकर स्कूलिंग पूरी की। फिर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया। रुकना इनको मंजूर नहीं था। ऊपर से बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री ले ली। आज जब ज्यादातर खिलाड़ी सिर्फ नेट प्रैक्टिस और जिम पर फोकस करते हैं तब ये लड़का डाटा एनालिटिक्स की दुनिया में भी माहिर हो गया।
अब बात करें बाकी खिलाड़ियों की तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की टूटी-फूटी इंग्लिश को लेकर मीम्स तो खूब बनते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे-तैसे जवाब देते हैं तो सोशल मीडिया पर ट्रोल फौज तैयार हो जाती है। लेकिन सच बात ये भी है कि हमारे कई भारतीय खिलाड़ी भी छोटे शहरों से आते हैं। इंग्लिश में दिक्कत सबको होती है। फिर भी बीसीसीआई ने अब भाषा कोच रखने शुरू कर दिए हैं। खिलाड़ियों को ग्रूमिंग सेशन करवाए जाते हैं ताकि दुनिया के सामने अच्छा इम्प्रेशन जाए।
फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो खेल के साथ किताबों से भी दोस्ती रखते हैं। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा तो राजनीति में हैं। अश्विन ने तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ी थी लेकिन बाद में दिमाग का इस्तेमाल कमेंट्री में कमाल कर रहे हैं। मगर नीतीश कुमार रेड्डी ने तो हटके रिकॉर्ड बना दिया। पूरा मास्टर्स कोर्स खत्म करके टीम इंडिया में जगह बनाई।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ये युवा ऑलराउंडर डेब्यू कर सकता है। बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने की क्षमता है। लेकिन उससे ज्यादा उसकी पढ़ाई लिखाई चर्चा में है। सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं – “यार ये तो चलता फिरता IIT+IIM है।”
क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं रहा। ये ब्रांड बन चुका है। ऐसे में जो खिलाड़ी मैदान के बाहर भी स्मार्ट दिखते हैं उनकी फैन फॉलोइंग अलग लेवल की होती है। नीतीश ने साबित कर दिया कि छोटे शहर से आने के बाद भी अगर मेहनत करो तो बीटेक, मास्टर्स और टीम इंडिया जर्सी तीनों एक साथ मिल सकते हैं।
_683285468_100x75.png)
_871493716_100x75.png)
_320524647_100x75.png)
_1347081195_100x75.png)
_754518323_100x75.png)