Up kiran,Digital Desk : खगड़िया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिले के एक कुख्यात और सालों से फरार चल रहे अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस ने कौशल सिंह हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध और कई संगीन मामलों में वांछित 'बखेड़ा सिंह' उर्फ बदन कुमार को हथियारों के साथ दबोच लिया।
दियारा में छिपा था, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुख्यात बखेड़ा सिंह कामाधान मुसहरी दियारा इलाके में छिपा हुआ है। इस सूचना पर चौथम थाना पुलिस और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने पूरी योजना के साथ दियारा इलाके की घेराबंदी की और बखेड़ा सिंह को धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी रायफल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां भी बरामद हुईं।
18 साल लंबा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्त में आया बदन कुमार उर्फ बखेड़ा सिंह कोई छोटा-मोटा अपराधी नहीं है, बल्कि उसका आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और खौफनाक है। वह पिछले 18 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसके खिलाफ चौथम थाने में साल 2007, 2008, 2013, 2019 और हाल ही में 2025 में भी हत्या, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।
इस बड़ी कार्रवाई में चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार, बेलदौर थाना प्रभारी परशुराम सिंह, एसटीएफ और सशस्त्र बलों की टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नया मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उससे जुड़े बाकी नेटवर्क को भी खंगालने में जुट गई है।
_560975699_100x75.png)
_1188303695_100x75.jpg)
_1839291933_100x75.png)
_830184403_100x75.png)
_314583386_100x75.png)