Kathua terror attack: पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक संगठन कश्मीर टाइगर्स ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। सोमवार (8 जुलाई) को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गश्त कर रहे एक दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत कम से कम पांच सैन्यकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
बता दें कि कठुआ जिले में एक महीने के भीतर ये दूसरी बड़ी आतंकवादी घटना है, इससे पहले 12 और 13 जून को भी इसी तरह की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी और एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
'कश्मीर टाइगर्स' ने ली जिम्मेदारी
कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, "मुजाहिदीन ने ग्रेनेड और स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल किया। हमले के बाद मुजाहिदीन सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में पकड़े गए 7 अधिकारी मारे गए और 6 घायल हुए हैं। यह हमला डोडा (2024-06-26) में शहीद हुए तीन मुजाहिदीनों का बदला है। जल्द ही और भी विनाशकारी हमले किए जाएंगे। कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी।"
--Advertisement--