Up Kiran, Digital Desk: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके अस्पताल में भर्ती होते ही सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर उनकी सेहत को लेकर झूठी और डराने वाली खबरें फैलने लगीं। इन अफवाहों से न सिर्फ उनके फैंस परेशान हुए, बल्कि उनके परिवार को भी गहरा दुख पहुंचा है। अब, इन झूठी खबरों पर एक्ट्रेस और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी का गुस्सा फूट पड़ा है।
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
हेमा मालिनी ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर अफवाह फैलाने वालों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने लिखा, जो हो रहा है, वह माफी के लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज के बाद ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है।"
उनके इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि वे धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चल रही गलत बातों से कितनी आहत हैं। एक तरफ परिवार धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की खबरें उन्हें और परेशान कर रही हैं।
बेटी ईशा देओल ने भी की थी अपील
इससे पहले धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से अफवाहें न फैलाने की गुजारिश की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्होंने परिवार की निजता का सम्मान करने की भी अपील की थी।
स्थिर है धर्मेंद्र की हालत
89 वर्षीय धर्मेंद्र को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के मुताबिक, उनकी सेहत में सुधार है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। पूरा देओल परिवार इस मुश्किल समय में उनके साथ है और उनके चाहने वाले लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हेमा मालिनी का यह गुस्सा उन सभी लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो बिना सोचे-समझे किसी की सेहत को लेकर सनसनी फैलाते हैं।

_1006042370_100x75.png)


