img

Up Kiran, Digital Desk: घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक, दिलीप ट्रॉफी, की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो गया है विवादों का एक नया दौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सभी छह ज़ोन की टीमों का ऐलान कर दिया है। 

जहाँ एक तरफ IPL में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित करने वाले एक स्टार खिलाड़ी को सेंट्रल ज़ोन का कप्तान बनाकर एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है, वहीं दूसरी ओर इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और IPL के चमकते सितारे शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है।

किसे मिली कप्तानी, कौन हुआ बाहर

IPL स्टार को मिला इनाम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मयंक डागर को उनकी शानदार लीडरशिप का इनाम देते हुए सेंट्रल ज़ोन की कमान सौंपी गई है। डागर की कप्तानी में सेंट्रल जोन एक मज़बूत दावेदार के रूप में उतरेगी।

ईश्वरन बाहर, सौरभ तिवारी कप्तान: सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला ईस्ट ज़ोन की टीम को लेकर हुआ है। इंडिया-ए टीम की कप्तानी करने वाले और लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह, क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके झारखंड के अनुभवी बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी को टीम का कप्तान बनाया गया है।

गिल और जुरेल भी नज़रअंदाज़: सिर्फ़ ईश्वरन ही नहीं, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल और IPL में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से धूम मचाने वाले ध्रुव जुरेल को भी किसी भी ज़ोन की टीम में नहीं चुना गया है। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस टूर्नामेंट से आराम मांगा है।

क्यों हो रही है BCCI की आलोचना

BCCI के इन फ़ैसलों पर कई सवाल उठ रहे हैं। सौरभ तिवारी, जो पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उन्हें कप्तान बनाना कई लोगों को समझ नहीं आ रहा है। वहीं, ईश्वरन जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ी को बाहर करना ईस्ट ज़ोन की टीम को कमज़ोर कर सकता है। हालांकि गिल और जुरेल का मामला वर्कलोड से जुड़ा है, लेकिन इतने बड़े घरेलू टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखने का एक बड़ा मौक़ा छीन लेगी।