img

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन IPL 2025 में अच्छा नहीं रहा है। टीम को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 5 बार की चैंपियन टीम के लिए ये इस सीजन की चौथी हार है। इस मैच में मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने एक जोरदार अर्धशतक लगाया। मगर इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम को वो हार से नहीं बचा पाए। इसी बीच तिलक से जुड़ा एक अजीब रिकॉर्ड सामने आया है।

एमआई के लिए IPL 2025 का सफर अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पांच बार की चैंपियन टीम को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 12 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

टीम के लिए अनलकी साबित हो रहा ये खिलाड़ी

ये इस सीजन की उनकी चौथी हार है और टीम अंक तालिका में नीचे की ओर खिसकती जा रही है। इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा, मगर उनकी ये पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी। और इसी के साथ तिलक से जुड़ा एक अजीब और ‘अनलकी’ रिकॉर्ड फिर सुर्खियों में आ गया।

मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने 222 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई की शुरुआत लड़खड़ा गई और 79 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर आए तिलक वर्मा, जिन पर पिछले मैच में धीमी बैटिंग और रिटायर्ड आउट होने की वजह से आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा था। इस बार तिलक ने आलोचकों को करारा जवाब देने का फैसला किया। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला और 29 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। मगर जैसे ही वो आउट हुए मुंबई की उम्मीदें भी ढेर हो गईं। 209 रनों पर सिमटकर टीम 12 रनों से ये मुकाबला हार गई।

तिलक की इस शानदार पारी के बाद एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया। आईपीएल में जब-जब तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया, मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। ये सिलसिला 2022 से शुरू हुआ था। उस सीजन में तिलक ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। ये उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक था। मगर एमआई वो मैच हार गई। फिर उसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध भी उनकी फिफ्टी टीम के लिए जीत का परचम नहीं लहरा सकी। अब 2025 में आरसीबी के विरुद्ध उनकी ताजा फिफ्टी ने भी वही कहानी दोहराई।