
rcb vs kkr: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है और पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में धूल चटा दी। सात विकेट से मिली इस शानदार जीत ने RCB के लिए नए सीजन की उम्मीदों को हवा दी। खासकर तब जब पिछले चार मुकाबलों में KKR के खिलाफ उन्हें हार ही मिली थी।
फ्रेंचाइजी के सह-मालिक शाहरुख खान स्टैंड्स में मौजूद थे। मगर उनकी टीम उनके सामने बेबस नजर आई। RCB के धुरंधरों ने न KKR के बल्लेबाजों को चलने दिया और न ही उनके गेंदबाजों को छाप छोड़ने का मौका दिया। इस जीत के पीछे तीन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा- क्रुणाल पांड्या, फिलिप साल्ट और विराट कोहली।
शाहरुख खान की टीम में बड़े-बड़े नाम थे। मगर मैदान पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दूसरी ओर, RCB ने अपने नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और नतीजा सबके सामने है। क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी जिन्हें अक्सर कम आंका जाता है। उन्होंने दिखा दिया कि सही मौका मिले तो वे किसी भी टीम की हवा निकाल सकते हैं। बाकि बची कुची कसर कोहली और साल्ट ने पूरी कर दी।
--Advertisement--