
आजकल विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर ऐसे लोग जो टूरिस्ट वीजा पर विदेश जाने की सोच रहे हैं, उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। ठग लोगों को यह कहकर फंसा रहे हैं कि टूरिस्ट वीजा पर भी वहां अच्छी नौकरी मिल सकती है और सैलरी भी बढ़िया होगी।
इन जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह खुद साइबर क्राइम टीम की ओर से दी जा रही है। "साइबर दोस्त" नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जो लोगों को डिजिटल सुरक्षा की जानकारी देता है, उसने भी हाल ही में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगों को आगाह किया है।
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई एजेंट फर्जी कंपनियों के नाम से नकली ऑफर लेटर भेजते हैं और वीजा, टिकट व अन्य कागजात के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं। जब पीड़ित विदेश पहुंचता है, तब उसे पता चलता है कि न नौकरी है, न कोई ठिकाना।
"साइबर दोस्त" की सलाह है कि कोई भी व्यक्ति विदेश जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखे:
टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करना गैरकानूनी होता है।
केवल अधिकृत और मान्यता प्राप्त एजेंट से ही संपर्क करें।
किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसकी सत्यता जांचें।
ऑनलाइन आए किसी भी ऑफर लेटर या ईमेल पर भरोसा न करें, बिना जांच-पड़ताल के।
इसके अलावा अगर किसी को इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें या www.cybercrime.gov.in पर जाकर रिपोर्ट करें।
--Advertisement--