कल यानि पांच मई को देशभर में मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट का एग्जाम होना है। भारत के 706 मेडिकल, 323 बीडीएस सहित कॉलेज में 2.10 लाख से अधिक सीट पर एडमिशन पाने के लिए गुजरात के 85 हजार सहित देशभर में से लगभग 24 लाख से अधिक छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी की परीक्षा देंगे। आईये जानते हैं कि परीक्षा केंद्र में क्या क्या ले जा सकते हैं।
रियल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अप्रूव्ड वैध आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पहचान पत्र / इंटर का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजनल स्कूल पहचान पत्र, जिसमें छात्र की फोटो लगी हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लेकर जाएं।
आधार कार्ड को एनटीए द्वारा प्रमुख्ता दी जाएगी. इसकी डुप्लीकेट कॉपी किसी भी हाल में मान्य नहीं होगी. औऱ तो और पानी की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाना होगा. अपने साथ किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, फोन, ब्लूटूथ डिवाइस कदापि न लाएं।
अवगत करा दें कि नीट यूजी एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होता है, जिसमें 180 एमसीक्यू पूछे जाते हैं. छात्रों की परीक्षा में 200 मिनट का वक्त दिया जाता है. नीट यूजी की परीक्षा का रिजल्ट जून में घोषित होगा। तत्पश्चात, काउंसलिंग की शुरुआत होगी।
--Advertisement--