देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में आज सवेरे एक प्लांट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस रिसाव से हाहाकार मच गया। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अग्निशामक के कर्मियों की टीम ने जानकारी मिलते ही तत्काल बचाव अभियान चलाया। प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों को आनन फानन सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। एसएसपी देहरादून खुद मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए जरुरी आदेश दिए।
आज भोर में थाना प्रेम नगर को जानकारी मिली कि झाझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त जानकारी पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल और पुलिस स्टेशन राजधानी दून से फायर कर्मियों की टीम आनन फानन घटनास्थल पर पहुंची। घटना के मामले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर बुलाया गया।
जानकारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचते हुए का बचाव अभियान का जायजा लिया और उपस्थित अफसरों का जरुरी दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों की तरफ से मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरु करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
--Advertisement--