_602919704.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जीटी रोड पर गोपी पुल के पास एक कार और कैंटर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। आग की लपटों में फंसे चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
हादसे की वजह: फटा टायर और खोया कंट्रोल
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही एक कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे सामने से आ रहे कैंटर (नंबर UP87 T 3247) से जा टकराई। टक्कर के साथ ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।
बचाव में नाकाम, आग में फंसे रह गए लोग
कार में सवार तीन लोग और कैंटर चालक आग की चपेट में आ गए। वे इतनी तेजी से जलते वाहनों में फंस गए कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि पास जाने की हिम्मत कोई नहीं कर सका। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी।
मौके पर पहुँचे अधिकारी और दमकल टीमें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर एसपी देहात अमृत जैन, सीओ बरला गर्वित सिंह और अकराबाद थाना प्रभारी डीके सिसोदिया पहुंचे और स्थिति की निगरानी की।