img

पंजाब में आज सवेरे फतेहगढ़ साहिब के माधोपुर के पास दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर होने से बड़ा रेल हादसा हो गया। इसके बाद एक मालगाड़ी का इंजन दूसरी मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे अंबाला से जम्मू तवी जा रही पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। टक्कर के कारण मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में दो लोकोमोटिव पायलट घायल हो गए, जिन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पंजाब रेल हादसे के बाद अंबाला-लुधियाना अप लाइन बंद कर दी गई है।

अंबाला डिवीजन के डीआरएम के साथ साथ रेलवे के कई आला अफसर स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन दुर्घटना सवेरे लगभग 3:30 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर माधोपुर चौकी के नजदीक हुई। यहां रोपड़ की ओर जाने वाली कोयले से भरी दो मालगाड़ियां खड़ी थीं।

अचानक एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से जा भिड़ा। ठीक इसी समय बगल के ट्रैक पर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की ओर जा रही यात्री रेल गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। दुर्घटना में मालगाड़ी के डिब्बे भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

--Advertisement--