img

Up kiran,Digital Desk : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर रेल नेटवर्क पर हमला हुआ है। संदिग्ध विद्रोहियों ने अलग-अलग इलाकों में रेलवे पटरियों पर बम धमाके किए, जिससे जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल समेत यात्री ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। धमाकों के बाद रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा और एहतियातन कई ट्रेन सेवाएं रोकनी पड़ीं।

मुश्काफ और दाश्त इलाके में हुए धमाके

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शाहिद नवाज ने बताया कि शुक्रवार को मुश्काफ इलाके में हुए विस्फोट में रेलवे ट्रैक का करीब तीन फीट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, दाश्त क्षेत्र में हुए दूसरे धमाके में भी पटरियों को नुकसान पहुंचा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन हमलों का मकसद जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल को निशाना बनाना था।

क्वेटा से बाहर जाने वाली ट्रेनें रोकी गईं

रेल लाइन को हुए नुकसान के चलते क्वेटा से पाकिस्तान के अन्य प्रांतों की ओर जाने वाली ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं। एसएसपी नवाज ने कहा कि सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद ही ट्रेनों का नया समय तय किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और क्वेटा से बाहर जाने वाली हर ट्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

यात्रियों की भीड़ के चलते चलाई गई विशेष सेवा

सुरक्षा जांच के बीच शनिवार को जाफर एक्सप्रेस की एक विशेष ट्रेन को पेशावर के लिए रवाना करने की अनुमति दी गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बड़ी संख्या में यात्रियों के फंसे होने के कारण यह फैसला लिया गया, जबकि नियमित सेवाएं अभी भी सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

पहले भी हमलों का शिकार रही है जाफर एक्सप्रेस

जाफर एक्सप्रेस पर यह हमला कोई नया नहीं है। पिछले कुछ महीनों में इस ट्रेन को कई बार निशाना बनाया जा चुका है। बीते दो महीनों में ही जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल पर कम से कम तीन हमले हुए हैं, जिनमें रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा, हालांकि तब किसी की जान नहीं गई थी।

इससे पहले 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस पर एक बड़ा हमला हुआ था, जब आतंकियों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग कर करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था। उस घटना में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला और 33 विद्रोहियों को मार गिराया था।