Up Kiran, Digital Desk: क्या भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा? ये सवाल एक बार फिर चर्चा में है, और इसकी वजह हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ट्रंप ने फिर से ये दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे वादा किया है कि भारत रूस से तेल का आयात रोक देगा। उन्होंने ये भी चेतावनी दी है कि अगर भारत ऐसा नहीं करता है, तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रंप ने पिछले पाँच दिनों में यह बात तीसरी बार दोहराई है। उन्होंने कहा, "मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई और उन्होंने कहा है कि वो रूस से तेल खरीदने जैसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं।"
हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं है, जिसमें भारत के ऊर्जा आयात पर चर्चा हुई हो। मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत की तेल आयात नीति सिर्फ देश की ऊर्जा सुरक्षा और अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर तय होती है। हमारा फैसला सिर्फ देश के हित में होता है।
यह पूरा मामला भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत के बीच तनाव को दिखाता है। यूक्रेन पर हमले के बाद जब भारत ने रूस से सस्ते में तेल खरीदना शुरू किया था, तब से ही अमेरिका इस पर नज़र बनाए हुए है।
अब ट्रंप के बार-बार आ रहे बयानों ने भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों और ऊर्जा सहयोग की संवेदनशील स्थिति पर सबका ध्यान खींच लिया है।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)