Up Kiran, Digital Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही दोस्त, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे दुनिया भर में हलचल मच गई है। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन पर निशाना साधा और साथ ही एक ऐसा दावा किया जिसे सुनकर सब हैरान हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एक बड़े टकराव को रोक दिया था।
पुतिन पर जमकर बरसे ट्रंप: मंगलवार को एक बयान में ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपने दोस्त पुतिन के प्रति निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं बहुत निराश हूं क्योंकि मेरे और व्लादिमीर पुतिन के रिश्ते बहुत अच्छे थे। शायद अब भी हैं। मुझे समझ नहीं आता कि वह यह युद्ध क्यों जारी रखे हुए हैं। यह युद्ध उनके लिए बहुत बुरा साबित हुआ है।"
ट्रंप ने आगे कहा, "यह युद्ध तो एक हफ्ते में ही खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन अब इसे चार साल होने को आए हैं। यह एक भयानक युद्ध है।"
मैंने भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया था: इसी बातचीत में ट्रंप ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने आठ से ज्यादा युद्ध रुकवाए थे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एक बड़ा टकराव भी शामिल था। ट्रंप ने कहा, "मैंने आठ युद्ध रोके। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच भी (टकराव की) बड़ी क्षमता थी। हमने उस मामले में बहुत अच्छा काम किया था।"
ट्रंप ने यह बातें व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ एक बैठक के दौरान कहीं।
क्या है ट्रंप के बयान का मतलब: ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की दौड़ में हैं। पुतिन की आलोचना करके वह शायद यह दिखाना चाहते हैं कि वह रूस के प्रति नरम नहीं हैं। वहीं, भारत-पाकिस्तान के टकराव को रोकने का दावा करके वह खुद को एक शांतिदूत के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस टकराव की बात कर रहे थे, लेकिन उनका यह बयान भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों में चर्चा का विषय बन गया है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)