img

Up Kiran, Digital Desk: उधम सिंह नगर के बाजपुर इलाके में एक दलित युवती के साथ सोशल मीडिया के जरिये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती होने के बाद वह उसके झांसे में आ गई और घर छोड़कर उसके साथ रहने लगी।

युवक ने छिपाई पहचान, फिर बनाए संबंध

मामले के अनुसार, युवती की युवक से पहचान दो साल पहले फेसबुक पर हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और जल्द ही युवक ने उसे शादी का वादा किया। युवती उसकी बातों में आकर कालाढूंगी इलाके में उसके साथ किराये पर रहने लगी। आरोप है कि युवक ने अपनी असली पहचान और धर्म छिपाते हुए युवती से शारीरिक संबंध बनाए।

बेटी होने के बाद खुली सच्चाई

करीब 18 दिन पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद जब उसने युवक से शादी की बात की तो युवक ने न सिर्फ इनकार कर दिया, बल्कि बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका धर्म भी कुछ और है।

परिजनों ने जातिसूचक गालियों के साथ की मारपीट

पीड़िता के मुताबिक, 11 सितंबर को जब वह युवक के घर पहुंची, तो उसके परिवार वालों ने न सिर्फ जातिगत अपशब्द कहे, बल्कि उसके साथ हाथापाई भी की और घर से बाहर निकाल दिया। अब पीड़िता अपने नवजात के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है।

पुलिस कर रही जांच

केलाखेड़ा थाने में युवती ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवती की तहरीर मिल चुकी है और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।