img

Up kiran,Digital Desk : पेंड्रारोड के एसडीएम विक्रांत अंचल ने अपनी टीम के साथ मिलकर ग्राम केंवची में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में एक साथ दो बड़े मामलों का खुलासा हुआ, जिससे पता चलता है कि इलाके में अवैध रेत खनन और पेड़ों की कटाई का काम किस तरह चल रहा था। प्रशासन की इस सख्ती ने साफ कर दिया है कि अब ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रेत का अवैध पहाड़ और प्रशासन का शिकंजा

मामला कुछ यूं है कि एसडीएम विक्रांत अंचल जब अचानक केंवची गांव के दौरे पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर चौंक गए। गांव के ही एक निवासी बिमलेश मार्को ने बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी जमा कर रखी थी। जांच करने पर पता चला कि वहां करीब 35 ट्रैक्टर-ट्राली रेत और 3 ट्रॉली गिट्टी का अवैध भंडारण किया गया था। प्रशासन ने फौरन एक्शन लेते हुए सारा अवैध माल जब्त कर लिया और उसे गांव के सरपंच की निगरानी में दे दिया। इस कार्रवाई के दौरान पटवारी, सरपंच और गांव के कई लोग भी मौजूद थे, जो प्रशासन की इस तेजी से खुश नजर आए।

सरकारी जमीन पर कुल्हाड़ी, भागे लकड़ी चोर

इसी गांव में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां पंचरत्न जैन नाम के एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर खड़े एक पुराने सेमरा के पेड़ को ही काट डाला। इतना ही नहीं, कटी हुई लकड़ी को एक गाड़ी (CG 10 R 0870) में भरकर कहीं ले जाने की तैयारी थी। जैसे ही प्रशासन को इसकी खबर मिली, टीम मौके पर पहुंच गई। टीम को आता देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला।

प्रशासन ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी और गाड़ी, दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया। अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इन दोनों मामलों ने साबित कर दिया है कि पेंड्रारोड प्रशासन अवैध धंधों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह तैयार है।