img

Up Kiran, Digital Desk: 23 नवंबर को होने वाली स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। शादी वाले दिन दोपहर में स्मृति के पिता श्रीनिवासन मंधाना को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इसे एनजाइना बताया और कार्डियक एंजाइम बढ़ा हुआ पाया। अभी वे ऑब्जर्वेशन में हैं।

मंगेतर पलाश को भी पहुंचना पड़ा अस्पताल

इसी बीच स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई। उन्हें वायरल इंफेक्शन और तेज एसिडिटी की शिकायत हुई। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति गंभीर नहीं थी। इलाज के कुछ घंटों बाद ही वे होटल वापस लौट आए।

डॉक्टर बोले – पिता की हालत पर कड़ी निगरानी

परिवार के डॉक्टर डॉ. नमन शाह ने PTI से बातचीत में बताया कि श्रीनिवासन मंधाना का ब्लड प्रेशर भी काफी ऊंचा था। इसे काबू करने की कोशिश की जा रही है। पूरी मेडिकल टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। अगर आज हालत में अच्छा सुधार रहा तो उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है। जरूरत पड़ी तो एंजियोग्राफी भी होगी।