
UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में महज तीन दिनों के अंदर बड़े फेरदल देखने को मिले। बसपा चीफ मायावती ने पहले अपने भाई आनंद कुमार को बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था, मगर अब उन्होंने ये जिम्मेदारी उनसे वापस ले ली है। मायावती ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आनंद कुमार सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ये जानकारी देते हुए कहा कि काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार को अभी हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया था। उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित में एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की, जिसका स्वागत है।
इसके साथ ही बीएसपी चीफ ने ये भी घोषणा की कि अब आनंद कुमार की जगह सहारनपुर के रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। मायावती ने कहा कि अब रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल पार्टी की अलग अलग प्रदेशों में जिम्मेदारियां संभालेंगे और मेरे निर्देशन में काम करेंगे।
बता दें कि बसपा में हाल ही में हुए इस बदलाव से आकाश आनंद को लेकर मायावती के फैसले ने पार्टी के भीतर भी हलचल मचा दी है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पहले दो बार राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था, मगर संडे को उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया।