img

UP Police: बुलंदशहर में चार पुलिस अफसरों को एक युवक को फर्जी केस में फंसाने के लिए उसकी कार में पिस्तौल रखने के इल्जाम में निलंबित कर दिया गया है। अफसरों ने सोमवार को ये सूचना दी।

युवक अमित के पिता दिनेश कुमार ने इल्जाम लगाया कि 21 जुलाई को उनका बेटा एक शादी-पार्टी से लौट रहा था, तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने बाजार में उसकी कार रोकी और जबरन गाड़ी में पिस्तौल रख दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र में हुई। घटना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें खाकी वालों ने बाइक से हथियार निकालकर कार में रखते नजर आ रहे हैं।

अफसरों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक (अपराध) राकेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे दो होमगार्डों के मामले में एक अलग रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी।

--Advertisement--