img

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की डेट की घोषणा कर दी थी। 14 फरवरी को यूपीएससी ने कहा था कि जो सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन यानी कि सीएससी दो हज़ार 24 है, इसका एग्जाम जो 26 मई को होगा। अब उस तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

यूपीएससी की तरफ से इसका एग्जाम जो है वो 26 मई को होना था। उस समय देश में आदर्श आचार संहिता नहीं लगी थी। हालांकि अब चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता देश में लगा दिया। इस कारणवश यूपीएससी ने अब यह फैसला किया है कि जो सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन दो हज़ार 24 की तिथि है, उसमें बदलाव कर दिया है और अब इसे और एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव दो हज़ार 24 का होना है और सात फेजों में ये चुनाव है और 4 जून को इसकी काउंटिंग है तो यूपीएससी ने यह तय किया कि काउंटिंग के बाद यानी कि जब काउंटिंग खत्म होने के बाद उसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज यानी कि सीएससी दो हज़ार 24 का एग्जाम लिया जाएगा। यानी कि उसका नया डेट भी आ गया है। इस वजह से एग्जाम 16 जून को कराया जाएगा। 
 

--Advertisement--