img

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन लीक होने की घटना प्रकाश में आई है। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और सिविल डिफेंस की टीम सहित कई एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। एहतियातन पाइपलाइन की सप्लाई को तत्काल बंद कर दिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 एमएम की एमडीपीई (MDPE) पाइपलाइन में करीब डेढ़ इंच का पंचर हो गया था, जिससे पीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। यह गैस घरेलू आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की जाती है। लीकेज की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अफसरों ने तत्परता से कदम उठाए।

फिलहाल पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है और उसमें मौजूद संचित गैस को पूरी तरह रिलीज कर इलाके को सुरक्षित किया गया है। इस दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और टोरेंट कंपनी का फील्ड स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

गैस रिसाव की स्थिति को नियंत्रित करने के बाद मरम्मत कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। जेसीबी मशीन की सहायता से गड्ढे को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि पाइप पर क्लैंप लगाया जा सके और पंचर वाले हिस्से को काटकर नया पाइप जोड़ा जा सके