img

Up Kiran, Digital Desk: मधुबनी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां दुष्कर्म के आरोपी युवक की शादी उसी युवती से करा दी गई जो इस केस में पीड़िता थी। खास बात यह रही कि पूरा विवाह जेल परिसर के अंदर हुआ और आरोपी-पीड़िता ने विधिवत सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है।

अदालत के आदेश पर हुआ विवाह

मामला पिछले वर्ष का है जब पीड़िता ने महिला थाने में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। केस एडीजे प्रथम के न्यायालय में चल रहा है और आरोपी जेल में बंद था। उसकी जमानत याचिका जिला अदालत से खारिज हो चुकी थी। बाद में जब मामला पटना उच्च न्यायालय पहुंचा तो सुनवाई के दौरान यह सामने आया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से शादी करना चाहते हैं।

जेल परिसर में पूरे हुए सात फेरे

हाईकोर्ट के निर्देश पर एडीजे कोर्ट ने पुष्टि की और फिर जेल परिसर में विवाह की अनुमति दी गई। मधुबनी मंडल कारा के अधीक्षक ओम प्रकाश शांति भूषण, अधिवक्ता और दोनों परिवारों की मौजूदगी में विवाह कराया गया। जेल प्रशासन ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसकी रिपोर्ट अदालत को सौंपने की तैयारी की है।

पहले से जानते थे एक-दूसरे को

जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते थे। समय के साथ उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन बाद में विवाद इतना गहरा गया कि मामला पुलिस और अदालत तक पहुंचा। अब शादी के जरिए दोनों ने रिश्ते को वैधानिक मान्यता दी है।