img

झारखंड के जिले खूंटी और आसपास के क्षेत्रों में बीती देर रात्रि से हो रही निरंतर बारिश के कारण आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुई। आस सवेरे से पूरे इलाके में झमाझम बारिश से लोगों का घरों से निकलना दू-भर हो गया।

सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और रोज कमान-खाने वालों को हो रही है। बहुत जरूरी काम वाले लोग ही घरों से निकल रहे हैं। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं। अधिकतर परिजनों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। इस कारण स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही।

आपको बता दें कि दिसंबर महीने में हो रही बेमौसम बारिश से धान और मड़ुवा की फसल को बहुत हानि हुई है। धान और मड़ुवा की फसल अभी खेत-खलिहान में ही पड़ी हुई है।

कृषकों ने अपनी फसल को काटकर खलिहान में रख दिया है। बरसात के चलते धान और मड़ुवा फसल के खराब होने की आशंका किसान जता रह हैं। 

--Advertisement--