img

Ropar Women Fight: रोपड़ शहर के एक ब्यूटी पार्लर में महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया और ये झगड़ा मेकअप को लेकर हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेकअप करवा रही दो महिलाओं ने पार्लर मालिक की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाली दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

पूरा मामला क्या है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस पार्लर में मेकअप कराने आई थी। इस बीच महिला अपना मोबाइल फोन पार्लर में ही भूल गई, जिसकी सूचना पार्लर मालिक ने महिला को दी। मगर जब यह महिला देर शाम अपना मोबाइल वापस लेने के लिए पार्लर पहुंची तो उसने पार्लर मालिक से कहा कि उसने मेरा मेकअप ठीक से नहीं किया।

इसके बाद दोनों महिलाएं आपस में बहस करने लगीं और मेकअप करवाने आई महिला ने पार्लर के बाहर से अपने परिजनों को अंदर बुला लिया और पार्लर मालिक की पिटाई शुरू कर दी। पास के दुकानदार ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास किया, मगर काफी देर तक मारपीट होती रही।

पार्लर मालिक ने न्याय की मांग की

मारपीट के बाद पार्लर मालिक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब पुलिस ने पार्लर मालिक के बयानों के आधार पर मारपीट करने वाली दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।