img

धर्म डेस्क। कितना भी बचाएं घर के छोटे बच्चों को नजर लग ही जाती है। नजर लगने पर बच्चा परेशान हो उठता है। बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए परिजन पुराने जमाने से चले आ रहे उपाय से नजर दूर हो करते हैं। नजर उतारने के लिए पुराने जमाने से चले आ रहे ये उपाय आज भी उतने ही कारगर हैं। पुराने जमाने में बच्चों को नजर लगने पर घरेलू टोटके किये जाते थे। बच्चों को बुरी नजर लगने पर घर में इस्तेमाल होने वाला नमक और लाल मिर्च को बच्चों के ऊपर से घुमाकर आग में डालने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है।  

मान्यताओं के अनुसार जब बच्चों को बुरी नजर लगती है, तो उनके सिर के ऊपर से नमक और लाल मिर्च को सात बार घुमाकर आग में डालने से बुरी नजर का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है। नजर उतारने का यह टोटका काफी प्राचीन समय से चला आ रहा है। अक्सर माताएं बच्चों की नजर उतारने के लिए साबुत लाल मिर्च और साबुत नमक को बच्चों के सिर पर से सात बार बाएं हाथ से पीछे सर पर होते हुए दाएं हाथ की तरफ घुमाती हैं। इससे बच्चों को लगी बुरी नजर तुरंत हट जाती है।

उल्लेखनीय है कि जब कोई व्यक्ति अपने ऊपरी मन से बच्चों की अधिक प्रशंसा करता है या ऐसी स्त्री पुरुष जिनके मन में बच्चों के प्रति गलत भावनाएं हो तो उनकी नजर बच्चों को लग ही जाती है। इससे बच्चों का स्वास्थ्य खराब रहने लगता है और दवा से भी बच्चा ठीक नहीं होता है। इन हालातों में नजर उतारने का यह घरेलू नुस्खा बच्चों की नजर उतारने के लिए बहुत उपयोगी होता है।

मान्यता अनुसार जो बच्चे नजर दोष से प्रभावित होते हैं, उनका स्वास्थ्य खराब रहता है और बच्चा विचलित रहता है। बच्चे को देखने से ही मालूम हो जाता है कि उसको कसी की बुरी नजर लगी है। ऐसी स्थिति में बुजुर्गों द्वारा बताएं गई विधि नमक और लाल मिर्च को बच्चों के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में डाल दिया जाता है। इस आसान क्रिया से बच्चों को लगा नजर दोष दूर हो जाता है और बच्चा स्वस्थ हो जाता है। 
 

--Advertisement--