उत्तराखंड पुलिस भी अब आर्मी की तरह उठा सकेगी कैंटीन सुविधा का लाभ

img

उत्तराखंड पुलिस के जवानों को अब जीएसटी में पचास प्रतिशत की छूट के साथ सस्ते प्रोडेक्टस मिल सकेंगे। आपको बता दे अब उत्तराखंड पुलिस के कर्मी इंडियन आर्मी के जवानों की तरह कैंटीन से स्मार्ट कार्ड के जरिए सस्ती दरों पर सामान खरीद पाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने पुलिसकर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाने का प्रोसेस शुरू कर दिया।

बता दें, केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के हुक्म पर अब राज्य भर में कैंटीन से सामान खरीदने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री और होमगार्ड के जवानों और सेवानिवृत कर्मचारियों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। फॉर्म भरने के बाद केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार को भेजे जाएंगे। तत्पश्चात, स्मार्ट कार्ड बनकर तैयार होंगे और इन कार्ड के जरिए ही आगे तय की जाने वाली सीमा के अंतर्गत सामान दिया जाएगा।

इस प्रकरण में सूचना देते हुए पुलिस प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार ने सारे शहरों को फॉर्म भेजे हैं। फॉर्म भरने के बाद कार्ड बनेंगे। इसका फायदा प्रदेश के लगभग 24 हजार पुलिसकर्मियों को स्मार्ट कार्ड के जरिए मिलेगा। इससे कुमाऊं के लगभग दस हजार और नैनीताल पुलिस के सेवारत और सेवानिवृत करीब ढाई हजार पुलिसकर्मियों को लाभ मिलेगा।

 

Related News