img

2024 लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की दिग्गद बीजेपी नेता एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भेंट के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। दरअसल, बीती शाम दोनों के बीच मुलकात हुई जो चर्चा का सबब है।

बीते महीने भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद राजे सीएम पद की रेस में सबसे अव्वल थीं. हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने इस पद के लिए पहली बार एमएलए बने शर्मा को चुना। तत्पश्चात, वसुंधरा ने खुद को पार्टी से दूर कर लिया. वो 30 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं और 5 जनवरी को बीजेपी कार्यालय में पीएम और पार्टी विधायकों के लिए रात्रिभोज से भी गैर-हाजिर रहीं. फिर 25 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र जयपुर दौरे पर आए तो राजे उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर खड़ी नजर आईं. इस दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अगले ही दिन राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा का मौजूदा मुख्यमंत्री भजन लाल से मिलना और लगभग बीस मिनट तक चर्चा करना राजस्थान के सियासी कुनबों में नई चर्चा छेड़ चुका है. लोग इसे मुलाकात के कई मतलब निकाल रहे हैं, क्योंकि खबर है कि राजे ने ही भजनलाल को अपने आवास पर आकर मिलने के लिए कहा था. हालांकि दोनों ही दिग्गजों ने इस बैठक को गुप्त रखने का प्रयास किया है।

प्रदेश के सियासी जानकारों का कहना है कि भजनलाल की राजे से मुलाकात को लोकसभा इलेक्शन से पहले संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयास के तौर पर माना जा रहा है।

 

 

--Advertisement--