_1482307874.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तरकाशी जिले के सांकरी बाजार में आयोजित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर में ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताई। शिविर में हरकीदून घाटी और आसपास के गांवों के लोगों ने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की वजह से उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी के साथ-साथ पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
हरकीदून घाटी में बिजली का बुरा हाल
गंगाड, तालुका, डाटमीर, ओसला और पवाणी जैसे गांवों में पिछले एक साल से अनियमित बिजली आपूर्ति बनी हुई है। इन इलाकों से आए लोगों ने शिकायत की कि भारी भरकम फिक्सड चार्ज तो लिया जा रहा है, लेकिन बिजली समय पर नहीं दी जाती।
मांग – सब स्टेशन हो शुरू, नया बने सांकरी में
पंचगाईं क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बंद पड़े गैच्वान सब स्टेशन को लेकर फिर आवाज़ उठाई। करोड़ों रुपये की लागत से बना ये सब स्टेशन आज तक शुरू नहीं हो पाया। लोगों की मांग है कि सांकरी में नया सब स्टेशन बनाया जाए, ताकि हरकीदून घाटी और पर्वतीय क्षेत्रों में स्थायी बिजली मिल सके।
मीटर नहीं, कनेक्शन अधूरे
शिविर में कई लोगों ने बताया कि नए कनेक्शन के लिए छह माह पहले आवेदन करने के बावजूद कनेक्शन नहीं मिला। वहीं कई उपभोक्ताओं के मीटर आज तक नहीं लगाए गए, या खराब मीटर समय पर नहीं बदले गए। कुछ जगहों पर चेक मीटर छह महीने से ज्यादा समय से जस का तस पड़ा है।
लटकती तारें और खतरे की घंटी
सर्विस केबिल तय मानकों से दूर दी जा रही है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। लटकती बिजली की तारें कई इलाकों में जानलेवा स्थिति बना चुकी हैं। ग्रामीणों ने इसे जल्द सुधारने की मांग की।