img

Up Kiran, Digital Desk: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के लिए हॉन्ग कॉन्ग ओपन की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी रही. बुधवार को उन्हें महिला सिंगल्स के पहले ही दौर में एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन ने शानदार वापसी करते हुए सिंधु को तीन गेम तक चले मुकाबले में शिकस्त दी.

पहला गेम जीतने के बाद भी हारीं सिंधु

सिंधु ने मैच की शुरुआत तो दमदार तरीके से की थी और पहला गेम 21-15 के अंतर से आसानी से जीत भी लिया था. ऐसा लग रहा था कि वह यह मुकाबला आसानी से जीत जाएंगी, लेकिन डेनिश खिलाड़ी ने अगले दो सेटों में जबरदस्त वापसी की. क्रिस्टोफरसन ने ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को अगले दो गेम में 16-21 और 19-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

यह हार इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि सिंधु इससे पहले तीन बार लाइन क्रिस्टोफरसन को हरा चुकी थीं. दोनों के बीच पहली टक्कर 2021 में ऑल इंग्लैंड ओपन में हुई थी, जिसे सिंधु ने सीधे सेटों में जीता था. इसके बाद भी सिंधु ने हर बार जीत दर्ज की. लेकिन इस बार डेनिश खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ आई थीं और उन्होंने भारतीय दिग्गज को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया.

दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का क्या रहा हाल?

हालांकि, टूर्नामेंट में भारत के लिए कुछ अच्छी खबरें भी हैं. पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और किरण जॉर्ज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. वहीं, भारत की स्टार डबल्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने भी पहले दौर में शानदार जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.