img

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप वैसे तो अपने यूजर्स की प्राइवेसी का बहुत ध्यान रखता है और टाइम टू टाइम कंपनी ऐसे फीचर्स लाती रहती है जिससे आपके चैट्स आपकी प्रिवेसी रहे आपके डाटा की। तो ऐसे में इस बार भी कंपनी ने अपने ऐप में कुछ चेंजेस किए है जो कि बहुत नेसेसरी थे और यह आपकी प्राइवेसी के लिए ही डिजाइन किए गए हैं। तो अब आप और ज्यादा सिक्योर व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो व्हाट्सएप पर दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो यह काम अब आप व्हाट्सएप पर नहीं कर पाएंगे। यह स्पेशल है एंड्रॉयड यूजर्स के लिए। हालांकि यह प्रैक्टिस अभी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं की गई है तो यह स्टेप व्हाट्सएप ने लिया है। यह स्पेशली यूजर्स के पिक्चर्स को प्राइवेट रखने के लिए लिया गया है। वैसे तो व्हाट्सएप में एक फीचर भी मिलता है जिसमें आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को हाइड कर सकते हैं अपने फ्रेंड से या किसी दूसरे यूजर से।

लेकिन यह बहुत अच्छा फीचर है जो यूजर्स को लगता है अभी तक व्हाट्सएप में अवेलेबल होना चाहिए था और इस फीचर को स्पेशली इसलिए भी डिजाइन किया गया है ताकि आपकी प्रोफाइल पिक्चर से आपकी पिक्चर्स का कोई मिस यूज न कर पाए। ये चेंज है ये व्हाट्सएप ने ऑटोमैटिकली अपडेट कर दिए हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना हो।

चाहे तो आप एक बार फॉलो भी करके देख सकते हैं। जैसे अगर आप स्क्रीनशॉट लेने जाएंगे तो आप स्क्रीनशॉट किसी भी यूजर की प्रोफाइल का नहीं ले पाएंगे और साथ ही यह मैनुअली भी आप इसको स्टॉप नहीं कर सकते हैं तो यह व्हाट्सएप की तरफ से चेंज किया गया है। ऐप में जो बदलाव है यह अभी आईफोन में नहीं किया गया है यानी कि आईओएस वर्जन में नहीं किया गया है। 

--Advertisement--