 
                                                
                                                Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली पुलिस की एक कॉन्स्टेबल ने वो कर दिखाया है, जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल है. 30 साल की सोनिका यादव ने 7 महीने की गर्भवती होने के बावजूद ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया है. यह जीत सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि एक माँ के अटूट जज्बे और हिम्मत की मिसाल है.
उत्तरी जिले की कम्युनिटी पुलिसिंग सेल में तैनात सोनिका ने 17 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में हुई इस प्रतियोगिता में कुल 145 किलो वजन उठाया था. पिछले तीन सालों से पावर-लिफ्टिंग में हिस्सा ले रहीं सोनिका के लिए यह सफर आसान नहीं था.
सोनिका ने बताया कि जब वो इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला. जब उन्होंने अपने डॉक्टर से सलाह ली, तो डॉक्टर ने उन्हें अभ्यास जारी रखने की इजाजत दे दी, लेकिन सावधानी बरतने को कहा. डॉक्टर ने कहा, "आपका शरीर और प्रेग्नेंसी दोनों स्वस्थ हैं, बस वजन थोड़ा कम उठाना और सावधान रहना."
सोनिका बताती हैं, "मैंने प्रेग्नेंसी में 145 किलो वजन उठाया, जो मेरी सामान्य क्षमता से कम था. इसीलिए मेरे बच्चे या मुझ पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा."
शुरुआत में परिवार वाले उनके इस फैसले से काफी डरे हुए थे. सोनिका कहती हैं, "मेरे पति चाहते थे कि मैं प्रतियोगिता में हिस्सा न लूं. मैंने उन्हें समझाया कि मैं सिर्फ अनुभव के लिए जा रही हूं, मेडल के लिए नहीं. इसके बाद उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया. मेरे कोच और डॉक्टर ने भी मेरे परिवार को समझाने में बहुत मदद की."
जब सोनिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो मुस्कुराते हुए कहती हैं, “मेरे भाई और भाभी ने कहा कि यह मेडल तो हमारे आने वाले चैंपियन का है- चाहे वो लड़का हो या लड़की. वह पल मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी का था.”
 
                    
 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
