आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्तूबर ये तारीख हर कोई याद रखेगा क्यूंकि इस दिन अफगानिस्तान ने ना केवल इंग्लैंड को पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड को हराया है बल्कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग में अब तक अपने जौहर दिखाए। गुरबाज ने 80 रन बनाये। इसके अलावा यंग बल्लेबाजों ने भी कई अच्छी पारियां खेली। कुल मिलाकर 284 रन बना पाती है अफगानिस्तान की टीम।
अब सामने होते हैं कौन? पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियन, बड़े बड़े नाम, जो रूट, बेयरस्टो, लिविंगस्टन, जोस बटलर। उम्मीद की जाती है कि अरे बड़े आराम से इंग्लैंड इस स्कोर को चेज करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ अंग्रेज टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। तो अब इंग्लैंड के लिए इस मैच का मुजरिम कौन? ये सवाल काफी ज्यादा उठ रहा है। आईये जानते हैं हार के बाद कप्तान बटलर ने हार का जिम्मेदार किसे ठहराया।
इश मैच के मुजरिम हैं कप्तान जोस बटलर। जी हां, जब जब उनसे उम्मीद होती है इस वर्ल्ड कप में वो पूरी तरीके से फेल रहे हैं। आज भी वो ज्यादा कुछ कमाल कर नहीं पाए और 10 रन से कम रन बनाकर वो आउट हो गए। अपनी टीम को बीच मझदार में छोड़ते हुए चले गए।
--Advertisement--