img

Up Kiran, Digital Desk: शतरंज की दुनिया के बादशाह, मैग्नस कार्लसन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. हाल ही में हुए 'क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन' में कार्लसन ने शानदार जीत हासिल की है. वहीं, हमारे भारतीय स्टार और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन, गुकेश डोम्माराजू को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

इस टूर्नामेंट में कार्लसन का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा. उन्होंने भारत के गुकेश को दो बार हराया और उसके बाद फैबियानो कारूआना को भी दो मुकाबलों में मात दी. दिलचस्प बात तो यह है कि कार्लसन ने अपना आखिरी मैच खेलने से पहले ही टूर्नामेंट जीत लिया था. अंत में हिकारू नाकामुरा के साथ उनके दोनों मैच ड्रॉ रहे, लेकिन तब तक वे विजेता बन चुके थे.

कार्लसन ने इस जीत के साथ 170,000 डॉलर की बड़ी इनामी राशि अपने नाम की. वहीं, दूसरे स्थान पर फैबियानो कारूआना और तीसरे पर हिकारू नाकामुरा रहे. भारत के गुकेश 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रहे.

टूर्नामेंट के आखिरी दिन कार्लसन ने अपनी पहली चार बाजियां जीतीं और गुकेश को दो बार हराया. पूरे टूर्नामेंट में कार्लसन ने गुकेश को पांच बार शिकस्त दी, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा.

मैच के बाद गुकेश ने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था, खासकर वर्ल्ड कप से पहले. इन तीनों से बेहतर ट्रेनिंग पार्टनर कोई नहीं हो सकता!” उन्होंने माना कि एक समय के बाद उनके लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो गया था, लेकिन वे इस अनुभव से काफी कुछ सीखे हैं.