
Up Kiran, Digital Desk: भारत और यूएई के बीच हुआ एशिया कप का एकतरफा मुकाबला क्रिकेट से ज़्यादा एक और वजह से सुर्खियों में आ गया - और वह वजह थी पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम की कमेंट्री. इस मैच के दौरान वसीम अकरम ने भारतीय खिलाड़ियों की कुछ इस कदर तारीफें कीं कि खुद भारतीय फैंस को ही यह हजम नहीं हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.
आखिर ऐसा क्या कह रहे थे वसीम अकरम?
यह मुकाबला बेहद एकतरफा था. यूएई की टीम सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह लक्ष्य 5 ओवर से भी पहले हासिल कर लिया. ऐसे बोरिंग मैच में, जहां कमेंट्री के लिए कुछ खास था ही नहीं, वसीम अकरम ज़रूरत से ज्यादा ही भारतीय बल्लेबाजों के गुणगान करते नजर आए.
हद तो तब हो गई जब उन्होंने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का 193 का T20I स्ट्राइक रेट देखकर कहा, "मैंने तो अपनी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं देखा है."
इसके बाद शुभमन गिल के एक आसान से छक्के पर तो वह लगातार कई बार "अविश्वसनीय! अविश्वसनीय!" कहते सुनाई दिए.
फैंस को क्यों 'बेतुकी' लगी यह तारीफ?
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. फैंस का कहना था कि इतनी तारीफें तब अच्छी लगती हैं जब मुकाबला कांटे का हो और सामने कोई बड़ी टीम हो. यूएई जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ऐसी 'ओवर-द-टॉप' कमेंट्री का कोई मतलब नहीं बनता.
एक यूजर ने लिखा, "वसीम भाई, इतनी भी क्या तारीफ करनी? सामने ऑस्ट्रेलिया नहीं, यूएई खेल रही है." वहीं एक और यूजर ने मजाक में लिखा, “लगता है वसीम अकरम को आईपीएल में कमेंट्री का कॉन्ट्रैक्ट चाहिए.”