img

crop failure: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में प्रशासन ने एक किसान की तैयार फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। सरकार की इस कार्रवाई से किसान मूलचंद को गहरा सदमा लगा और वो बेहोश हो गया। इस कार्रवाई से किसानों की 18 एकड़ जमीन पर लगी फसल नष्ट हो गई। किसान की पत्नी अफसरों से इस कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाती रही, मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। यह घटना केतन बांध क्षेत्र में घटी।

इस कार्रवाई के संबंध में तहसीलदार ने बताया कि ये जमीन 2 साल पहले ली गई थी और जमीन का पट्टा रद्द कर दिया गया था। ये सरकारी जमीन थी और वहां से अतिक्रमण हटाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि हमने ये कार्रवाई नियमानुसार की है और अक्टूबर में ही भूमि उपयोग जुर्माना अदा करने की रसीद भी मुझे दे दी थी। फिर भी प्रशासन ने फसल नष्ट कर दी। मैं अपनी मेहनत की कमाई से ट्रैक्टर को चलता हुआ नहीं देख सकता था। मुझे हल्का दिल का दौरा पड़ा और मैं बेहोश हो गया। किसान मूलचंद ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसके सामने कोई फसल नहीं थी।

घटना के बाद किसानों में आक्रोश

इस घटना के सामने आने के बाद किसानों में आक्रोश फैल गया है और इसमें राजनीति भी शामिल होने लगी है। लोग परेशान किसान और उसकी पत्नी की तस्वीरें देखकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी ने भी सरकार से इस तरह का जवाब मांगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने प्रशासन की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है।