beaten fiercely: राजस्थान स्थित शहर नागौर के जायल में एक युवक की दिनदहाड़े गांव वालों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। युवक ने एक बुजुर्ग से एटीएम कार्ड बदलने के बहाने धोखाधड़ी की कोशिश की।
बुजुर्ग जब एटीएम से पैसे निकालने आए थे, तब आरोपी ने उनकी मदद का झांसा देकर उनका कार्ड बदल दिया और कहा कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं। मगर जब बुजुर्ग को पैसे निकालने का मैसेज मिला, तो उनकी सच्चाई खुल गई।
गुस्साए गांव वालों ने युवक अमृत, पुत्र राजकुमार की खूब पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जायल थाना पुलिस ने आरोपी के पास से 42 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और एक टर्मिनल मशीन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि आरोपी ने कई स्थानों जैसे कुचामन, मारोठ, मेडतासिटी, लोसल, सीकर, झुन्झूनू, चुरू, रूपनगढ और लाडनूं में भी इसी तरह की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
--Advertisement--