_979780527.png)
Up Kiran, Digital Desk: सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला यात्री ने डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान में चढ़ते ही बवाल खड़ा कर दिया। यह मामला 2 अक्टूबर (बुधवार) का है, जब कोडी सिएरा मैरी ब्रायन नाम की 31 वर्षीय महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोप है कि उसने न सिर्फ फ्लाइट स्टाफ से बदसलूकी की, बल्कि शराब के नशे में महिला कर्मचारी पर हमला भी कर दिया।
क्रू मेंबर से उलझी महिला, जानबूझकर मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, यह सब तब शुरू हुआ जब ब्रायन पोर्टलैंड जाने वाली डेल्टा की फ्लाइट में सवार हुई। जैसे ही वह सीट तक पहुंची, फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे कई बार रास्ता देने को कहा, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। आख़िरकार जब वह हटी, तो उसने जानबूझकर अपने कंधे से एक कर्मचारी को जोर से धक्का दे दिया। इस टक्कर से वह स्टाफ मेंबर गिर पड़ा और चोटिल हो गया।
प्लेन से निकाला गया, फिर टर्मिनल में मचाया हंगामा
घटना यहीं नहीं रुकी। पायलट ने तुरंत ब्रायन को विमान से बाहर निकालने का आदेश दिया। फ्लाइट से हटाए जाने के बाद उसने एयरपोर्ट के सुरक्षित ज़ोन में दोबारा घुसने की कोशिश की। जब एक महिला कर्मचारी ने उसे रोका, तो ब्रायन ने उसका बाल पकड़कर उसे ज़बरदस्ती झुकाया और गर्दन पर हाथ डाल दिया।
"अगर अकेली मिल गई तो देख लेना..." – एयर होस्टेस को दी धमकी
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी से हाथापाई के बाद ब्रायन वापस लौटी और एक एयर होस्टेस को अनुचित तरीके से पकड़ लिया। इसी दौरान उसने धमकी दी कि अगर वह कभी उसे अकेले में मिली, तो अंजाम भुगतना होगा।