img

लखनऊ विश्वविद्यालय के 105th Foundation Day Celebrations & Alumni Meet के अवसर पर   विधायक राजेश्वर सिंह ने  कहा…  मेरी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी को विशिष्ट सम्मान प्राप्त होते देख हृदय अत्यंत गर्व और प्रेरणा की अनुभूति से अभिभूत है।

 मुख्य अतिथि Suresh Kumar Khanna   (वित्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) के कर कमलों से तथा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना की अध्यक्षता में प्रदान किया गया यह सम्मान, श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी की वर्षों की निष्ठा, नैतिक प्रतिबद्धता और अदम्य परिश्रम का उज्ज्वल प्रतिफल है।

यह अलंकरण केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि उनकी समर्पित कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र-सेवा के निरंतर संकल्प का गरिमामय प्रतिबिंब है।

IET लखनऊ से गोल्ड मेडल सहित B.Tech, समाजशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन, UPSC में ऑल इंडिया रैंक 33, 2000 बैच की IPS टॉपर, SVPNPA हैदराबाद की Best Probationer, उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर तथा प्रधानमंत्री के Silver Baton, गृह मंत्रालय की 9mm पिस्टल सहित अनेक राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी की यात्रा दृढ़ निश्चय, अनुशासन और उत्कृष्ट सेवा-भाव की प्रेरणास्रोत मिसाल है।

इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व Alumnus, विधि छात्र एवं वर्ष 1967–68 के छात्र संघ अध्यक्ष रहे अपने स्वर्गीय पिता स्व. इंद्र देव सिंह जी की पावन स्मृति में एक प्रेरणादाई संकल्प व्यक्त किया।

प्रत्येक वर्ष विधि संकाय के सर्वोत्कृष्ट छात्र को ₹1,00,000 की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह संकल्प परिवार की शिक्षा-परंपरा, मूल्यों और विश्वविद्यालय के प्रति सम्मान का सशक्त प्रतीक है।

साथ ही यह विशेष सम्मान प्राप्त करने वाले प्रबुद्धजनों - श्री प्रबोध सेठ (सदस्य CBDT), जस्टिस मनीष कुमार, प्रो. एस पी दीक्षित, प्रो. जी जी सांवल, डॉ. अनिल रस्तोगी, पी एन श्रीवास्तव एवं अखिलेश सिंह को भी हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन!

लखनऊ विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक मालवीय सभागार में आयोजित इस भव्य समारोह में उनके बड़े भैया श्री रामेश्वर सिंह एवं सुपुत्री राजलक्ष्मी के साथ उपस्थित रहे, विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा, अपनी धर्मपत्नी का सम्मान साझा करना तथा मुख्य अतिथि महोदय का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त करना, ये क्षण अनुपम, अविस्मरणीय हैं।