img

Up Kiran, Digital Desk: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मंगलवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। मयूर विहार के सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास एक 34 वर्षीय युवक, आसिफ उर्फ गुल्लू की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और पुलिस ने जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं।

परिवार में उठे सवाल, हत्या की रहस्यमय कहानी

आसिफ निर्माणाधीन मकानों के लिए लेंटर बांधने का काम करता था और रात को स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर फायरिंग की। गोली आसिफ के सिर के पास से निकल गई लेकिन एक गोली उसकी कनपटी और मुंह के बीच लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हत्या के पीछे उसकी दूसरी पत्नी और उसके एक दोस्त को शक के दायरे में रखा है। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

पुलिस जांच में खुलासा, आसिफ की आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आई

मसूरी थाना की एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि आसिफ पर मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी ड्रग्स के आरोप में जेल जा चुका था और सात महीने पहले ही रिहा हुआ था। पुलिस अब हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है और आरोपी युवकों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।