img

Bathinda Murder Case: चंद दिन पहले बठिंडा में एक मामला सामने आया था जिसमें गांव विधीनाला में खेतों में रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को अरेस्ट कर लिया है। जिसने अपने भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में 6 जनवरी को अंतिम निर्णय हुआ और 7 जनवरी को केस दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि बठिंडा के लघु सचिवालय में एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि गत दिवस विद्याला गांव में हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में उनका छोटा भाई ही उन दोनों का हत्यारा निकला।

उन्होंने बताया कि उनका जमीनी विवाद था, जिसको लेकर छोटे भाई ने पहले अपनी भाभी की हत्या की और फिर घर के अंदर छिप गया। जब उसका भाई दूध लेकर आया तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब उसे अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा तथा कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज हासिल किए जाने बाकी हैं।

--Advertisement--