img

how to stop mobile blast: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और सूरज की तपिश ने अभी से पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार गर्मी पिछले सालों से ज्यादा सताएगी। ऐसे में जहां लोग खुद को ठंडा रखने की जुगत में जुट गए हैं वहीं एक और चिंता ने जोर पकड़ लिया है कि हमारे फोन का क्या होगा?

जी हां, जिस डिवाइस को हम दिनभर हाथ में थामे रहते हैं। वो भी इस तपती गर्मी में मुसीबत झेल सकता है। अगर आपने इसे धूप में छोड़ दिया, तो नुकसान छोटा-मोटा नहीं बल्कि बम की तरह फटने तक का खतरा हो सकता है। आईये जानते हैं गर्मियों में क्या करना से बचना चाहिए।

गर्मी का सीधा असर हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खासकर मोबाइलों पर पड़ता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि धूप में फोन रखना ऐसा है जैसे उसे आग के हवाले कर देना।

सूरज की किरणों के संपर्क में आने से फोन की बैटरी में केमिकल रिएक्शन तेज हो जाता है। इससे बैटरी की क्षमता कम होने लगती है और अगर तापमान हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो बैटरी फटने का खतरा पैदा हो जाता है।

पिछले साल गर्मियों में उत्तर प्रदेश में एक युवक का फोन धूप में चार्जिंग के दौरान फट गया था, जिससे उसे मामूली चोटें आई थीं। ऐसे हादसे अब आम होते जा रहे हैं।

फोन गर्म होने से बचाएं। अगर फोन गर्म हो जाए, तो उसे फौरन ठंडा करने की कोशिश में पानी डालना या फ्रिज में रखना भी खतरनाक साबित हो सकता है।