रामलीला पंडाल में फिर लगी भीषण आग, पंडाल जलकर राख

img

इटावा, 4 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के भदोही में एक पूजा पंडाल में आग लगने के एक दिन बाद इटावा के भरथाना कस्बे के एक रामलीला पंडाल में भीषण आग लग गई।

घटना सोमवार शाम की है। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और पंडाल जलकर राख हो गया। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। कोतवाली थाना प्रभारी मंसूर अहमद के मुताबिक घटना उस वक्त हुई, जब रामलीला का मंच तैयार किया जा रहा था।

गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने कहा कि आग में को कोई हताहत नहीं हुआ।

पंडाल एक सरकारी स्कूल के मैदान में बनाया गया था। प्रथम दृष्टया पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लगी, जिसे फैंसी बिजली की रोशनी से सजाया जा रहा था।

कुछ ही मिनटों में आग की लपटें फैल गईं, क्योंकि पंडाल को लकड़ी के मचानों और सिंथेटिक कपड़े से सजाया गया था। घटना के बाद रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया गया।

यह घटना भदोही के एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के एक दिन बाद हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 64 अन्य घायल हो गए थे।

Jammu and Kashmir : डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या, आवास में मिली लाश

Mars planet जैसा दिखता है हिमाचल का ये क्षेत्र! तस्वीरें कर देगी आश्चर्यचकित

वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल ग्लोबल इंडियन अवार्ड से सम्मानित, कनाडा में मिला सम्मान

Vidur Niti: ऐसे वक्त में होती है व्यक्ति और अपनों की परख, विदुर बोले-‘धैर्य नहीं खोना चाहिए’

Bihar के किसानों कीआधी समस्या हो जाएगी दूर यदि हो जाये ये काम, जन सुराज पदयात्रा के दौरान बोले प्रशांत किशोर

Related News