आवारा कुत्तों के एक दल ने बच्ची को नोचा, हालत हुई गंभीर

img

मध्य प्रदेश की कैपिटल भोपाल के बागसेवनिया के अंजलि विहार फेज-2 में 3 साल की मासूम पर 5 आवारा कुत्तों के हमले को लेकर एमपी मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह घायल कर दिया। यह वारदात बीते कल शाम की है।

madhya pradesh

मासूम के पिता मजदूरी का कार्य कर रहे थे, वहीं करीब में मासूम खेल रही थी। तभी अचानक कुत्तों के एक दल मासूम पर आक्रमण कर उसे बुरी तरह काटा।

मासूम के सर, हाथ व कान पर गहरे घाव हो गए और बदन पर कई जगह बुरी तरह चोटें आयी हैं। फिलहाल मासूम का अस्पताल में इलाज अब भी चल रहा है।

इस घटना में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नगर निगम आयुक्त एवं जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों से आगामी सात दिन में इस मामले पर जवाब मांग चुके है।

Related News