img

दुनिया भर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पॉड टैक्सी के विकल्प के रूप में उभरी है। इस वक्त दुनिया के पाँच देशों में पॉड टैक्सी दौड़ रही है और अब यूपी में भी इसे शुरू करने की तैयारी हो रही है।

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में टैक्सी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और इसी हफ्ते टेंडर जारी करने की तैयारी भी हो रही है।

लोग हवा में सफर कर सकेंगे। जिससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, फ्यूचर वाली टैक्सी अब ग्रेटर नोएडा को मिलेगी। अब नोएडा लंदन और अबू धाबी के को टक्कर देने वाला है।

अमेरिका और कोरिया में दौडने वाली वाइब नोएडा वाले महसूस कर सकेंगे। दुनिया के चुनिंदा शहरों में चल रही पाँच टैक्सी को ग्रेटर नोएडा में दौड़ाने की तैयारी है। देश की पहली एरपोर्ट टैक्सी को चलाने के लिए योगी सरकार ने मंजूरी दे दी,है। 2026 तक प्रजेक्ट को पूरा करने का टारगेट है।

पॉड टैक्सी जो है वो जेवर एयरपोर्ट से लेके फिल्म सिटी तक बनाई जा रही है। उम्मीद है कि इस टैक्सी के जरिए रोजाना आठ हजार यात्री सफर कर सकेंगे। शुरुआत में इसका किराया दस रुपए किलो मीटर रखने का प्रस्ताव है।
 

--Advertisement--