img

दीपावली के पर्व को देखते हुए मान सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है. ये त्योहारों पर पंजाब सरकार श्रेणी-4 के कर्मचारियों के लिए है। राज्य सरकार के लगभग 15 हजार कैटेगरी-4 कर्मचारी बिना ब्याज के 10 हजार रुपये का कर्ज ले सकेंगे.

5 महीने में लोन वसूल हो जाएगा. सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों और उपायुक्तों को लिखित निर्देश जारी कर दिये हैं. दशहरा, दिवाली आदि प्रमुख त्योहार हर श्रेणी के लिए खास होते हैं।

पर्व के दौरान आला अफसर एवं ग्रेड ए अधिकारी जरुरी वस्तुएं खरीदते हैं मगर ग्रेड 4 (ग्रुप डी) के कर्मचारी कम वेतन के कारण ऐसी खरीदारी नहीं कर सकते। इसे देखते हुए पंजाब सरकार त्योहारी लोन योजना लेकर आई है. एक बार फाइल क्लियर होने के बाद कर्मचारी 8 नवंबर 2023 तक लोन ले सकते हैं.

आपको बता दें कि दिसंबर 2023 के वेतन से शुरू होगी ऋण वसूली केवल श्रेणी 4 (समूह डी) के नियमित कर्मचारी ही महोत्सव ऋण योजना का लाभ उठा सकेंगे। ये स्कीम 2023-24 के लिए लागू है। दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारी ब्याज मुक्त ऋण नहीं ले सकेंगे। सरकार ने इस योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। 

--Advertisement--