img

Up Kiran , Digital Desk: देश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ जारी पुलिस अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को अरेस्ट किया है। महिला पिछले कई वर्षों से यहाँ “रूबी देवी” नाम से रह रही थी। उसने उत्तर प्रदेश के निवासी से शादी की थी और उनकी एक तीन साल की बेटी भी है।

स्थानीय सूचना तंत्र और हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने महिला उसके वर्तमान पति और उसके पूर्व पति से पैदा हुए नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया है। तीनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और बिना पासपोर्ट व वीजा भारत में रहने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि एलआईयू और हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने रोड़ी बेलवाला इलाके में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे दंपति से पूछताछ के दौरान महिला की भाषा स्थानीय नहीं पाई। सख्ती से पूछताछ पर महिला ने अपना असली परिचय दिया कि वह बांग्लादेश की निवासी है और कई साल पहले अपने पांच साल के बेटे को लेकर सीमा पार कर भारत आई थी।

महिला ने हरिद्वार आकर यूपी के संतोष दुबे से शादी कर ली। उनसे उसकी एक तीन साल की बेटी है। एसएसपी के अनुसार महिला का असली नाम रुबीना अख्तर है जो ढाका बांग्लादेश की मुरादपुर रोड की रहने वाली थी। महिला का पहला पति अब मृत है। रुबीना यहां “रूबी देवी” के नाम से रह रही थी। उसके पास दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद हुए हैं जिनमें एक आधार कार्ड पर ब्रह्मपुरी का पता और पैन कार्ड पर उसका नाम “रूबी देवी पुत्री श्रीकांत” लिखा है।

एसएसपी ने बताया कि महिला के पति संतोष दुबे ने उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया था जिसमें अपना गांव पता लिखा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला भारत कैसे आई। दंपति फिलहाल दिहाड़ी मजदूरी करते थे। महिला के पहले पति से पैदा 13 वर्षीय बेटे को भी अरेस्ट किया गया है जिसके फर्जी आधार कार्ड भी बनाए गए हैं।

पुलिस फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की भी तलाश कर रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा जबकि तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ हिरासत में रहेगी।

--Advertisement--