img

टीम इंडिया एशिया कप में खेलने वाली है। खबर ये आ रही है की 29 की रात को या 30 अगस्त को सुबह सुबह एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो सकती है। 2 सितंबर को पाकिस्तान के विरूद्ध टीम इंडिया का पहला मैच है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया बेंगलूर के अलूर में कर रही है प्रैक्टिस शिविर चल रहा है सात दिन का और जिसमे टीम इंडिया लगी हुई है अपनी कमजोरियों पर काम करने के लिए और अब जो कमजोरियों की बात हो रही है। तो देखिये 28 अगस्त को भी बहुत सारी चीज हुई है।

सबसे बड़ी चीज जो ये जो ट्रेंड कर रहा है कि भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत जिनका एक्सीडेंट हो गया था अब काफी लंबे वक्त से वो टीम से बाहर चल रहे है। वो पहुंचे थे प्रैक्टिस सेशन में।

उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग भी करीब और बातचीत भी करी। अब पहली चीज़ दूसरी चीज ये थी कि रोहित शर्मा ने यहाँ पर प्रैक्टिस और काफी देर तक प्रैक्टिस करी है। खासकर स्पिनर्स के अगेंस्ट।

उन्होंने और विराट कोहली ने भी किया, सारे बल्लेबाजों ने किया और खासकर जो भारतीय बल्लेबाज है वो लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल के विरूद्ध काफी प्रैक्टिस कर रहे बल्लेबाजी की क्यूंकि उनको पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का सामना जो करना है वही अगर केएल राहुल के बारे में बातचीत की जाये तो केएल राहुल देखिये अभी तक उनकी फिटनेस के बारे में भी कोई अपडेट नहीं आई है। वो फिट है या पूरी तरीके से हो पाएंगे। पहले मैच के लिए अभी कुछ नहीं पता है। 

--Advertisement--